MP Air Pollution: देश में सर्वाधिक वन आवरण होने के बाद भी मध्यप्रदेश (MP) में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। हवा में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा का कारण सड़क (Road) की धूल, वाहन और उद्योगों के साथ-साथ पराली है। स्थिति यह हो गई है कि पराली जलाने में मध्यप्रदेश ने पंजाब (Punjab) और हरियाणा को भी पीछे छोड़ दिया है। 15 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक देश में सर्वाधिक 8,917 पराली जलाने की घटनाएं प्रदेश में दर्ज हुईं। यह बात कृषि अभियांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा जारी पराली जलाने की घटनाओं के सेटेलाइट डेटा से सामने आई है. #AirPollution #MadhyaPradesh #StubbleBurning #IndiaEnvironment #PollutionCrisis #AirQualityIndex #SustainableFarming #RoadDustPollution #ClimateChangeImpact #IndustrialEmissions