छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक मिलिट्री विंग PLGA बटालियन नंबर 1 अब लगभग खत्म हो चुकी है. इसका कारण है इस बटालियन के कमांडर बारसे देवा (Barse Deva) का सरेंडर. 75 लाख से ऊपर का ईनामी नक्सली बारसे देवा 20 नक्सलियों के साथ तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है. 48 बड़े हथियार और 20 लाख 30 हजार रुपये नगद लेकर सरेंडर करने नक्सली लीडर बारसे देवा पहुंचा. 8AK47,8SLR,10 इंसास रायफल के साथ 2 LMG और इजरायल मेड हथियार भी लेकर नक्सली पहुंचे.