Naxalites Surrender: खूंखार Naxalite leader Barse Deva का सरेंडर, 19 साथियों के साथ डाले हथियार!

  • 5:48
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक मिलिट्री विंग PLGA बटालियन नंबर 1 अब लगभग खत्म हो चुकी है. इसका कारण है इस बटालियन के कमांडर बारसे देवा (Barse Deva) का सरेंडर. 75 लाख से ऊपर का ईनामी नक्सली बारसे देवा 20 नक्सलियों के साथ तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है. 48 बड़े हथियार और 20 लाख 30 हजार रुपये नगद लेकर सरेंडर करने नक्सली लीडर बारसे देवा पहुंचा. 8AK47,8SLR,10 इंसास रायफल के साथ 2 LMG और इजरायल मेड हथियार भी लेकर नक्सली पहुंचे. 

संबंधित वीडियो