मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. शनिवार को कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गए. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए भागीरथपुरा पहुंचा, जहां उसे स्थानीय रहवासियों और भाजपा नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ता 'बाहरी लोग वापस जाओ' के नारे लगा रहे हैं तो कांग्रेसी 'घंटा पार्टी मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे हैं.