नक्सलवाद के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों को अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक कामयाबी मिली है. बस्तर की सबसे खूंखार 'PLGA बटालियन नंबर 1' के कमांडर बारसे देवा (उर्फ बसे सुक्का) ने अपने 19 साथियों के साथ हैदराबाद में तेलंगाना DGP शिवधर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.