जबलपुर के खमरिया थाने से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक निगरानी शुदा बदमाश धर्मेंद्र यादव ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की. बदमाश ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी की. बता दें कि पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया था. आरोपी धर्मेंद्र यादव, जिस पर पहले भी जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है, उसने पुलिस को डराने और कार्रवाई रुकवाने के लिए यह ड्रामा रचा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.