Anti Naxal Operation : Sukma-Bijapur में 14 नक्सली ढेर, ASP के हत्यारे का भी हुआ अंत !

  • 9:58
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और ऐतिहासिक सफलता मिली है. सुकमा और बीजापुर में चले डीआरजी (DRG) के जॉइंट ऑपरेशन में कुल 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है. सुकमा के किस्टाराम और कोंटा इलाके में 12 नक्सली ढेर हुए, जिनमें 8 लाख रुपये का इनामी और कोंटा एरिया कमेटी का सचिव 'मंगडू' भी शामिल है. मंगडू एएसपी आकाश गिरपुंजे की हत्या और कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था.बीजापुर के दक्षिण इलाके में भी 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से AK-47, SLR और इंसास राइफल जैसे घातक हथियार मिले हैं. 

संबंधित वीडियो