मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के अगले 15 से 20 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश की भी संभावना है, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है। फिलहाल पचमढ़ी 5.6 डिग्री के साथ राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है.