Raisen: PM Awas Yojna में बड़ी चूक! बेघर होने को मजबूर लोग! | Madhya Pradesh | Latest | NDTV MPCG

  • 5:37
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

 

रायसेन जिले की बाड़ी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर जागीर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले 13 गरीब परिवार आज बेघर होने की कगार पर खड़े हैं. सरकार ने जिन गरीबों को कच्ची झोपड़ियों से निकालकर पक्की छत देने का सपना दिखाया था, आज वही परिवार राजस्व विभाग के नोटिस हाथ में लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. मामला यह है कि ग्राम पंचायत समनापुर जागीर के 13 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान स्वीकृत किए गए. योजना के अनुसार मकान बने और परिवारों ने वहीं रहकर अपना जीवन-यापन शुरू कर दिया. लेकिन अब इन्हीं पक्के मकानों को अतिक्रमण बताते हुए राजस्व विभाग ने उन्हें तोड़ने के नोटिस जारी कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब ग्राम पंचायत ने योजना का लाभ दिया और मकान बनवाए गए, तब राजस्व विभाग, सरपंच और सचिव की जिम्मेदारी कहां थी. मकान बन जाने के बाद अब गरीब परिवारों को बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर ये मकान बने हैं, वह उद्योग विभाग की भूमि है.

संबंधित वीडियो