Chhattisgarh Paddy News: छ्त्तीसगढ़ सरकार इस बार एक नवंबर की जगह 15 नवंबर से धान खरीदी करने जा रही है. सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया है कि 1 नवंबर तक धान गीला रहेगा जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है. सरकार का दावा है कि इस बार पिछली बार के मुकाबले 10 लाख टन ज्यादा धान की खरीदी की जाएगी. पिछली बार सरकार ने 1.40 करोड़ टन धान की खरीद की थी. दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ किसान संगठनों ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. कांग्रेस का आरोप है कि बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने धान खरीद की तारीख बढ़ाई है.