Kondagaon News : सड़कों पर गड्ढे और कीचड़ बनी लोगों की परेशानी

  • 6:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024

कोंडागांव (Kondagaon) में सड़कों की हालत जर्जर है. खुट डोबरा मार्ग (Khut Dobra Marg) पर कीचड़ और गड्ढों के चलते चलना मुश्किल है. कोंडागांव जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर (5 kilometer) दूर खुट डोबरा गाँव है जहाँ पे जाने वाली सड़को का हाल बेहाल है. कब कहाँ पर कोई गिर जाए कोई भरोसा नहीं है. की हालत खराब हो चुकी है और इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है.

संबंधित वीडियो