छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियान में से एक में, सुरक्षाबलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 12 महिला नक्सली भी मारी गई. अबूझमाड़ के वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 27 नक्सलियों के सफल सफाए के बाद DRG जवानों ने जश्न मनाया. वीडियो में जवान एक-दूसरे को अबीर लगाते हुए नजर आ रहे हैं.