Indore News : इंदौर में Turkey की Company Asis Guard को लगा झटका, BRTS Fair Collection का ठेका रद्द

तुर्किये (Turkey ) की कंपनी को इंदौर में बड़ा झटका लगा है. मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने तत्काल प्रभाव से तुर्की स्थित असिस गार्ड कंपनी का बीआरटीएस (बेस्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम)(Based Rapid Transit System) पर फेयर कलेक्शन सिस्टम का ठेका निरस्त कर दिया है. निगम के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मेयर को पता चला कि यह जिम्मेदारी विदेशी कंपनी के पास है, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को तुरंत टेंडर रद्द करने का आदेश दिया. 

संबंधित वीडियो