Basavaraju Encounter: देश में लाल आतंक के नक्शे से एक साया ख़त्म हो गया, जिसके पैरों से ना जाने कितने बेगुनाहों के खून की नदियां बही. देश में जो सबसे घातक बगावत हुई है उसकी आखिरी छाया था- नंबाला केशव राव. दूसरे शब्दों में कहें तो जंगल उसे बसवराजू के नाम से जानता था. लेकिन अब जंगल का ये जनरल खामोश हो चुका है. अब उसका आतंक खत्म हो चुका है और उसके साथ ही उसके 27 साथी भी मारे गए हैं. जानकार कहते हैं बसवराजू को पकड़ना कोई ऑपरेशन नहीं था बल्कि एक सपना था.