Swachh Bharat Mission: 2 अक्टूबर 2014, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ऐलान किया-स्वच्छ भारत बनेगा, हर गली मोहल्ला चमकेगा. अरबों रुपये का बजट, योजनाओं का अम्बार, पोस्टरों पर महात्मा गांधी और झाड़ू लिए नेतागण. लेकिन अब साल है 2025 और ये तस्वीरें हैं मध्य प्रदेश के विदिशा शहर की, जहां गंदगी सिर्फ बदबू नहीं, बल्कि एक बीमारी बन चुकी है. इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह नगर पालिका विदिशा है. “‘गाड़ी वाला आया... कचरा निकाल..." ये आवाज़ सुबह-सुबह सुनाई देती है, पर लगता है नगर पालिका के अफसर खुद उस कचरे को देखने नहीं निकलते. चौक-चौराहे, बाजार, कॉलोनियां, सरकारी दफ्तर – हर जगह गंदगी की मोटी परतें बिछी हैं.