प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें मध्य प्रदेश के छह रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इनमें से एक है कटनी रेलवे स्टेशन (Katni Railway Station), जिसका कायाकल्प 12 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से हुआ है. इस योजना के तहत स्टेशन की बिल्डिंग को आधुनिक रूप दिया गया है, प्रस्थान और आगमन के लिए अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं और प्लेटफॉर्म्स पर कवर शेड लगाए गए हैं.