चन्दन तस्करी पर बनी मूवी पुष्पा तो लगभग आपने देखी होगी, जिसमें फ़िल्म का मुख्य किरदार चंदन की तस्करी करते हैं. उसे छिपाकर नदी के पानी मे रखते हैं. अब ग्वालियर अंचल मे इसी फ़िल्म की तर्ज पर खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही हैं. खैर कत्था बनाने में काम आता हैं और पान, पान मसाला जैसे प्रोडक्ट बनाने में इसकी अहम भूमिका रहती है. साथ ही इस लकड़ी से औषधियां बनाने में भी इसका उपयोग होता हैं. यह पेड़ यहां जंगल में बहुतायत में पाए जाते हैं. ग्वालियर (Gwalior) जिला वन मंडल में तस्कर कत्था बनाने में काम आने वाली खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही हैं.