Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किसानों के साथ एक बड़े स्तर पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सरपंच द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसने अपनी फसल का चना एक समिति को दिया था, लेकिन न ही चने का भुगतान किया गया और न ही उसे चना वापस मिला.इस पर जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए, जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि किसानों से व्यापक पैमाने पर धोखाधड़ी की गई है.