बड़वानी (Barwani) जिले में विद्यार्थियों को पढ़ाई की सुविधा मिले इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से छात्रावास का निर्माण किया गया. लेकिन संसाधन के अभाव में विद्यार्थियों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर मंगलवार रात बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्रावास भवन के सामने धरना-प्रदर्शन किया. छात्राओं के हंगामा करने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और प्राध्यापक सहित कॉलेज समिति के लोग मौके पर पहुंचे..