नारायणपुर (Narayanpur) में NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School) में शौचालय में पढ़ाई मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व अधीक्षक रामकीर्तन मरकाम को किया सस्पेंड कर दिया है दरअसल टॉयलेट (Toilet) में पढ़ाई की खबर NDTV ने प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया था जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है.