Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर (Bastar) में भूकंप (Earthquake) आया है. यहां बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा, सुकमा , बीजापुर (Dantewada, Sukma, Bijapur) जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार है जब दक्षिण बस्तर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. ऐसे में यहां लोगों में दहशत का माहौल है.