डिंडोरी (Dindori) में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एक सड़ाक निर्माण कंपनी पर दो करोड़ उनचास लाख का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई एसडीओ शहपुरा की सिफारिश पर की गई है. कंपनी पर आरोप है कि उसने बिना ब्लास्टिंग और खनिज उत्खनन किया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.