Dhamtari News : बहन की Reel पर Comment पढ़ भाई ने युवक पर किया चाकू से हमला

  • 1:33
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2025

धमतरी (Dhamtari) के अर्जुनी थाना क्षेत्र में युवती के रील्स (Reel) में कमेंट (Comment) करना एक युवक को भारी पड़ गया.युवती के भाई ने युवक पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया.हमले के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने इंस्टाग्राम में रील देखने के दौरान सिर्फ aise ka लिखकर कमेंट किया था. जिसे युवती के भाई ने पढ़ा और फिर विवाद शुरु हुआ. 

संबंधित वीडियो