दुर्ग (Durg) में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) का खतरनाक खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में एक बाइक सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी आंख और नाक के पास गहरी चोटें आईं. डॉक्टरों ने छह टांके लगाए हैं. जिले में प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, जिससे बाइक सवार सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं. इस पर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.