मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ( Regional Industry Conclave) का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे. इस कॉन्क्लेव में आदिवासी बाहुल्य शहडोल सम्भाग में नए उद्योग लगाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी. इस दौरान 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की सम्भावना है. कॉन्क्लेव के लिए लगभग 5 हजार उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है और देश भर से बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. आयोजन स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.