शहर के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. तिराहे, चौराहे और गलियों में कुत्तों के हमले से लोग डरे हुए हैं. नगर निगम की लापरवाही और समस्या के समाधान में देरी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. पिछले 10 दिनों में 40 से अधिक लोग कुत्तों का शिकार बन चुके हैं. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कुत्तों की हरकतें कैद हुई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खासा वायरल है.