मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार, 14 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन कुएं के धंसने (Collapse) से उसमें तीन मजदूर दब गए हैं. घटना करीब दोपहर 3 बजे की बताई गई. घटना के 19 घंटे बीत जाने के बाद भी बचाव कार्य जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालकर उसकी मरम्मत की जानी थी. मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया. रेस्क्यू के लिए भोपाल से NDRF की टीम पहुंची हुई है.