छतरपुर (Chhatarpur) में इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है. प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) की मूर्तियों से होने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए एक अनूठी पहल की गई है, जहां बच्चों और महिलाओं को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और संकट मोचन सेवा समिति के सहयोग से प्रसिद्ध मूर्तिकार पंडित दिनेश शर्मा बच्चों को यह कला सिखा रहे हैं.