दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस (Congress) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर मुखर है और पार्टी के संगठन को मजबूत करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की थी, जिसके बाद अब उन्हें आगे की रणनीति और जिम्मेदारियों को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.