मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची की एक वीडियो अपील पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लिया. भारी बारिश के कारण श्रेया नाम की एक बच्ची का घर पानी में डूब गया था. घर में खाने-पीने का सामान और कपड़े खराब हो रहे थे और परिवार को घर गिरने का डर सता रहा था. इस मुश्किल घड़ी में श्रेया ने हिम्मत दिखाते हुए अपने घर के हालात का एक वीडियो बनाया और उसे सीधे कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को व्हाट्सएप पर भेजकर मदद की गुहार लगाई. कलेक्टर ने वीडियो देखते ही मामले का संज्ञान लिया और तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा.