Janjgir Champa : 40 लाख के बीमे के लिए रचा मौत का 'Filmy' Drama, पिता को कर्ज से निकालना था मकसद

  • 3:11
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2025

CG Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) पुलिस ने स्वयं की मौत की साजिश रचने वाले युवक की झूठी साजिश का पर्दाफाश किया है. युवक को बिलासपुर (Bilaspur) से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कौशल श्रीवास के पिता पर लाखों रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने स्वयं की मौत का खतरनाक प्लान तैयार किया और शिवनाथ नदी पर बने पैसर पूल पर अपना बाईक और अन्य सामान छोड़कर भाग गया था.

संबंधित वीडियो