मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. धरमपुर के दुर्गापुर गांव में रविवार को एक गर्भवती महिला पुष्पा लोधी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिवार ने 108 एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन नाले में तेज बहाव के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए जेसीबी बुलाई गई. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.