Bravery Award To Super Cops: छ्तीसगढ़ पुलिस में नक्सलियों के काल माने जाने वाले दो जाबांज सुपर कॉप को भारत सरकार शौर्य पदक से पुरस्कृत करेगी. उत्तर बस्तर हो या दक्षिण बस्तर, नक्सलियों का छत्तीसगढ़ पुलिस के जिन दो दोन जवानों का नाम सुन पसीना छूटता है, उन्हों दोनों सुपर कॉप को सरकार शौर्य पदक से सम्मानित करने जा रही है.