Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने थाना ओरछा क्षेत्र के ग्राम दुर्गीन-मरकाबेड़ा के जंगल पहाड़ में एरिया डोमिनेशन और CASO ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा. तुरंत सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया.