MP News: देवास के नौसराबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बने एक अवैध निर्माण गिरा दिया। उक्त निर्माण को लेकर जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। इसके बाद शनिवार को प्रशासनिक अमला टीम के साथ पहुंचा और जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ दिया. #GovernmentLand, #JCBAction, #EncroachmentRemoval, #PublicComplaint, #MadhyaPradesh, #UrbanDevelopment, #BreakingNews