मध्य प्रदेश (MP) के रीवा में पुलिस की रेड कोड टीम ने दो संदिग्ध युवतियों को पकड़ा है, जो फर्जी पुलिस (Police) बनकर घूम रही थीं और लोगों से वसूली कर रही थीं। आरोपी युवतियां सिविल लाईन थाना क्षेत्र में लाडली लक्ष्मी पथ पर पुलिस की वर्दी में धौंस दिखा रही थीं। इसी दौरान पुलिस की रेड कोड टीम की नजर संदिग्ध युवतियों पर पड़ी। नकली महिला पुलिस का सामना असली महिला पुलिस से हुआ तो उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. #FakePolice, #WomenCriminals, #PoliceRaid, #RedCodeTeam, #FraudulentActivities, #Extortion, #CivilLinePolice, #MadhyaPradesh, #CrimeNews