नए साल के मौके पर मध्य प्रदेश (एमपी) और छत्तीसगढ़ के मौसम में खास बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों में ठंड का असर बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तरी हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।