Dhan Kharidi Kendra : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस समय धान की खरीदी (Dhan Kharidi Kendra) की जा रही है. कटनी (Katni) जिले में भी धान खरीदी केंद्रों में किसान (Farmers) अपनी धान बेचने आ रहे हैं. लेकिन कई धान केंद्र अव्यवस्था के शिकार हो गए. बारिश से अनाज भी भीग रहा है. कई केंद्रों में आज से धान खरीदी शुरू हुई है. वहीं, कई केंद्रों में अव्यवस्था के चलते किसान परेशान दिखे. NDTV की टीम जब कटनी के धान खरीदी केंद्र पहुंची, तो केंद्र के बाहर किसानों की भीड़ और वाहन नजर आए. #Chhattisgarh, #DhanKharidiKendra, #katni , #Farmers, #PaddyProcurement, #AgriculturalIssues, #FarmersProtest, #RicePurchase, #NDTV, #AgricultureNews