Guna Borewell Case: मध्य प्रदेश के गुना में 10 साल के बच्चे सुमित को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. गुना ASP मान सिंह ठाकुर ने बताया था कि कल (28 दिसंबर) 10 वर्षीय सुमित पतंग उड़ाते-उड़ाते अपने ही खेत के बोरवेल में गिर गया था. हम कल से बचाव अभियान चला रहे थे. आज (29 दिसंबर) सुबह 9:30 बजे सुमित को निकाल लिया गया है. गुना के अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.