10 महीने में डॉग बाइट के 60 हजार मामले, लोगों में खौफ

  • 4:11
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2024

Dog Bite Case Gwalior : मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर में बदमाशों के आतंक के बाद अब कुत्तों ने भी आतंक मचा रखा है. इनके आतंक से हर कोई परेशान हैं. शहर वासी इन खूंखार कुत्तों की आतंक से बड़ी दहशत में हैं. दिन हो या रात कुत्तों की झुंड शहर की हर सड़क गलियों में स्वच्छंद विचरण करते दिखाई दे रहे हैं, और मौका मिलते ही यह लोगों पर अटैक कर घायल कर रहे हैं. यही वजह है कि जब लोग घर से निकलते हैं, तो उनको यह डर सताए रहता है कि कहीं रास्ते में वह आवारा कुत्तों का शिकार न हो जाए. #PublicFear, #AnimalControl, #GwaliorNews, #CitySafety, #StreetDogsMenace, #UrbanIssues, #PublicSafetyConcern

संबंधित वीडियो