मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले में एक युवक की थाने के अंदर मौत हो गई। सतवास थाने में कस्टडियल डेथ का मामला सामने आया है। सातवास थाने में पुलिस हिरासत में 35 वर्षीय युवक मुकेश की संदिग्ध हालात में मौत से परिजनों में गुस्सा है। मौत से गुस्साए परिजनों नें थाने का घेराव किया है. बता दें अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. और थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है.