Rani Laxmi Bai Sagar Dam: आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि देश के प्रधानमंत्री (Former Prime Minister Indira Gandhi) ने पचास साल पहले करोड़ों रुपए के जिस प्रोजेक्ट (Dam Project) का शिलान्यास किया था उसका लोकार्पण आज तक नहीं हो पाया है. जी हां! आज हम आपको ऐसे ही एक बांध की मजबूरी दिखाने वाले हैं जो वर्षों पहले बनकर तो तैयार हो चुका है, लेकिन आज तक लोकार्पण के इंतजार कर रहा है. हम कोई छोटे प्रोजेक्ट की बात नहीं कर रहे हैं. यह बांध है मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा (MP-UP Border) पर बने रानी लक्ष्मीबाई सागर राजघाट बांध (Rajghat Dam) की, जिसका 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शिलान्यास किया था. #UttarPradesh, #DamProject, #InfrastructureIssues, #InaugurationDelay, #MPUPBorder, #UnfinishedProjects, #NationalDevelopment