भिंड (Bhind) में दो महिलाओं के खाते में पिछले दो महीनों से पैसे नहीं आए. जांच में पता चला कि राशि दूसरी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई. संतोषी देवी के खाते में पैसे सुमन देवी के नाम पर और कंचन देवी के खाते में राजकुमार पगारे के नाम पर जमा हुए. महिला बाल विकास के अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं बोल पाए. शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला. आर्थिक तंगी से जूझ रही इन महिलाओं को दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं मिल रहे हैं. विभाग ने बताया कि त्रुटि बैंक से हुई है.