Ashoknagar Teacher: मध्यप्रदेश (MP) के स्कूल में शिक्षा विभाग के बेहतर शिक्षा देने के लाख दावे धरे के धरे रह गए. अशोकनगर (Ashoknagar) में शिक्षकों का आरोप ये है की उनसे कई विभागों के काम कराए जाते हैं जिस वजह से शिक्षा का काम प्रभावित होता है. शिक्षकों से शैक्षणिक कार्यों (Educational Work) के अलावा भी बहुत से काम है जो कराए जा रहे हैं. देखिए शिक्षकों ने क्या कहा.