मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त ने एक इंजीनियर को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी इंजीनियर ने बिल पास करने के लिए फरियादी से रिश्वत मांगी थी. जानकारी के मुताबिक, उज्जैन जिले के नागदा खचरोद तहसील की ग्राम नंदवासला निवासी दिलीप सोनार्थी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी. दिलीप ने बताया कि आरोपी इंजीनियर 20 हजार रुपये की घूस मांग रहा था. यह घूस 1 लाख 20 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के लिए था.
आरोपी सोनू साहू द्वारा तहसील खाचरोद में बनने वाली विधायक निधि की सड़क में सीमेंट कांक्रीट के कार्य के लिए 1 लाख 20 हजार का बिल को पास कराने के लिए फरियादी दिलीप सोनार्थी से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर से उज्जैन लोकायुक्त ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड करवाई. उसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर आरोपी सोनू साहू को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.
वही ठेकेदार दिलीप ने भगवान सिंह के घर से मंदिर तक सड़क का निर्माण किया था।. कुल 2 दो लाख 36 हजार रुपए का बिल बना था. जब ठेकेदार को पहली किश्त का भुगतान हो चुका था. दूसरी किश्त में आरोपी ने रोक ली. जिसको पास करने के एवज में सब इंजिनियर ने 20'000 की रिश्वत ठेकेदार दिलीप सोनार्थी से मांगी. जिस पर 26 जुलाई को ठेकेदार दिलीप ने शिकायत दर्ज करवाई.