सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर के अग्रसेन चौक मे भैयाथान रोड निवासी एक बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार का गियर लीवर उसके पैर में घूस गया. इसके बाद बाइक सवार को फंसा देख स्थानीय लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद बाइक सवार को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- लाल पानी की समस्या से ग्रामीणों को नहीं मिल रही राहत, फसल हो रही बर्बाद
ग्राइंडर मशीन से गियर लीवर को काटकर किया गया अलग
बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया. बाइक सवार के पैर मे गियर लीवर घुस जाने के कारण वह बाइक से नीचे नहीं उतर पा रहा था. ऐसे मे स्थानीय लोगों ने लगभग दो घंटे तक मशक्कत कर ग्राइंडर मशीन से बाइक के गियर लीवर को काटकर अलग किया, जिसके बाद युवक को पुलिस के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया.
अपने पिता को खाना देने जिला अस्पताल जा रहा था बाइक सवार
घायल बाइक सवार की पहचान 17 वर्षीय विक्रम कुमार के रूप में हुई है. विक्रम के पिता कि तबीयत खराब होने के कारण वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे मे घायल विक्रम अपने पिता के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने विक्रम को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- सूरजपुर: काम का भुगतान नहीं होने पर ठेकेदारों ने केनापारा पर्यटन स्थल पर जड़ा ताला, हड़ताल पर बैठे
घायल विक्रम का इलाज जारी
जिला अस्पताल मे पदस्थ चिकित्सक ने बताया कि घायल विक्रम के पैर से गियर लीवर को ओपरेट कर बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल विक्रम कि हालत ठीक है.