
IPL 2025, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 (IPL 2025) पाॅइंट्स टेबल (IPL Points Table 2025) में दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस सीजन के मैच नंबर 46 में तीसरे स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की मेज़बानी करेगी. दोनों टीमों की जीत की संख्या समान है, लेकिन RCB ने एक मैच ज़्यादा खेला है. दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज कर रही हैं. DC ने लखनऊ में LSG को हराया. मुकेश कुमार के चार विकेटों ने एडेन मार्करम और मिशेल मार्श की मज़बूत ओपनिंग साझेदारी के बावजूद LSG के मध्य क्रम को तोड़ दिया. आयुष बदोनी ने पारी को फिर से संवारने की कोशिश की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाए और अक्षर पटेल की शानदार पारी की मदद से DC ने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. वहीं दूसरी ओर, RCB के लिए बेंगलुरु में RR को हराना उतना आसान नहीं रहा. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आक्रामक अर्धशतक और एक महत्वपूर्ण साझेदारी की जिसने RCB को शुरुआती बढ़त दिलाई. हालांकि, आरसीबी का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, फिर भी उन्होंने इस साल अपने घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला तोड़ने की उम्मीद में सम्मानजनक स्कोर बनाया. आइए जानते है दिल्ली में होने वालै मैच के आंकड़े क्या कहते हैं.
Ishq, pyaar, aur mohabbat 🏏🫶 pic.twitter.com/xwA2noHDgp
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 26, 2025
कहां खेला जाएगा DC और RCB का मैच? (DC vs RCB Match Time)
इस IPL सीजन में फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स 27 अप्रैल, रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी, जिसमें दोनों टीमें टॉप 2 में रहने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने की कोशिश करेंगी. इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे होगा. जबकि मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी निगाहें DC vs RCB Key Records Stats
- केएल राहुल: टी-20 में 8,000 रन तक पहुंचने के लिए 91 रनों की जरूरत है
- कुलदीप यादव: आईपीएल में 100 विकेट तक पहुंचने के लिए 1 विकेट की जरूरत है
- फिल साल्ट: टी-20 में 7,000 रन तक पहुंचने के लिए 82 रनों की जरूरत है
- विराट कोहली: आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 500 रन तक पहुंचने के लिए 17 रनों की जरूरत है
- कोहली के इस सीज़न में 392 रन हो गए हैं और आठ रन बनाते ही वह एक इतिहास रच देंगे. कोहली ने 10 बार किसी IPL सीज़न में 400 रन बनाया है, जो कि पहले से ही रिकॉर्ड है. अब वह 11वीं बार ऐसा करके अपने रिकॉर्ड को और भी बेहतर करेंगे.
- डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और सुरेश रैना ने ऐसा नौ-नौ बार किया है, जब उन्होंने किसी IPL सीज़न में कम से कम 400 रन बनाए हों.
- कोहली ने DC के ख़िलाफ़ IPL में 1079 रन बनाए हैं, जो कि इस टीम के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वाधिक रन है.
“𝘐𝘵'𝘴 𝘰𝘯𝘦 𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘰 𝘱𝘭𝘢𝘺 𝘐𝘗𝘓 𝘧𝘰𝘳 18 𝘺𝘦𝘢𝘳𝘴, 𝘪𝘵'𝘴 𝘢 𝘥𝘪𝘧𝘧𝘦𝘳𝘦𝘯𝘵 𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘰 𝘣𝘦 𝘤𝘰𝘯𝘴𝘪𝘴𝘵𝘦𝘯𝘵 𝘧𝘰𝘳 18 𝘺𝘦𝘢𝘳𝘴, 𝘪𝘵 𝘵𝘦𝘭𝘭𝘴 𝘺𝘰𝘶 𝘢 𝘭𝘰𝘵 𝘢𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘝𝘪𝘳𝘢𝘵.”👌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2025
Dinesh Karthik is in awe of Virat's cricketing brain,… pic.twitter.com/ImxYmPUcvM
दिल्ली की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (DC vs RCB Arun Jaitley Stadium Pitch Report)
अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है. यहां गेंदबाजों के लिए बहुत कम मदद है, उन्हें तबाही को रोकने के लिए रक्षात्मक गेंदबाजी करनी पड़ रही है. इस वेन्यू पर अब तक खेले गए दो मैचों में, औसत पहली पारी का स्कोर 197 है। टीमों को पहले बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे वे दूसरी पारी में विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकें. जहां तक पिच का सवाल है, बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है और अच्छा स्कोर 200 रन के आसपास होगा. दोनों टीमों के पास बड़े स्कोर करने और अधिकतम स्कोर बनाने के लिए खिलाड़ी हैं. इससे दोनों टीमों के लिए स्कोरिंग के अवसर और बढ़ सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (KKR vs PBKS Weather Report)
मौसम रिपोर्ट के अनुसार मैच के दिन दिल्ली में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसलिए डीसी बनाम आरसीबी मैच बिना किसी बड़ी रुकावट के होने की संभावना है. मैच के दौरान तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हेड टू हेड के आंकड़े (DC vs RCB Head To Head)
DC vs RCB की बात करें तो दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 32 मुक़ाबलों में RCB का पलड़ा भारी रहा है. RCB ने 19 मुक़ाबले जीते हैं. दिल्ली में भी हुए 10 मुक़ाबलों में RCB की ही टीम 6-4 से आगे है. दोनों टीमों ने इस सीज़न छह-छह मैच जीते हैं और अंक तालिका के ऊपर हैं, हालांकि RCB ने DC से एक मैच अधिक खेला है, जबकि DC का नेट रन रेट RCB से बेहतर है. आंकड़े बताते हैं कि RCB ने इस सीज़न एक भी बाहरी मुक़ाबले को नहीं गंवाया है, जिसे वे इस मैच में भी बरक़रार रखना चाहेंगे. वहीं कोटला की पिच पर हुए पिछले सात मुक़ाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत नहीं मिली है. इसलिए DC की टीम चाहेगी कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करें और इस रिकॉर्ड को बरक़रार रखें.
Munaf brings the Energy, our boys bring the Power! ⚡
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 26, 2025
Together with @kpgroupgujarat, DC will Roar Reliably 🐅🔥 pic.twitter.com/fd1P6usxWP
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (DC vs RCB Key Players)
जब पिछली बार ये दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं, तो राहुल के नाबाद 93 और स्टब्स के नाबाद 38 रनों ने डीसी को पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद मुश्किल से बाहर निकाला और उन्हें आश्चर्यजनक जीत की राह पर ला खड़ा किया था. डीसी को अक्षर, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क और विप्रज निगम की पावर मिली है, जो महत्वपूर्ण परिस्थितियों में अपनी पकड़ बनाए रखते हैं, जबकि आरसीबी के पास जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की सेवाएं हैं, जो इस सीजन की पहली घरेलू जीत की खुशी का लाभ उठा सकते हैं.
Q: What has changed for Dev this season?
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2025
DK: Dev has changed this season…
DK heaps praises on Dev's consistent show in Tata IPL 2025! 👏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvRR pic.twitter.com/XWmFHY2kP2
वहीं अपनी फिरकी और चालाकी से कुलदीप यादव अब तक डीसी के अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने आठ मैचों में 12 विकेट लिए हैं. कुलदीप मध्य ओवरों में कैपिटल्स को विकेट दिलाना चाहेंगे और आरसीबी को पीछे धकेलना चाहेंगे.
Tag your pookie 🎀 pic.twitter.com/kVzwtj6GSl
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 26, 2025
वहीं केएल राहुल vs जोश हेजलवुड की बात करें तो इन परिस्थितियों में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मुकाबला दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बीच है. राहुल ही इस मामले में सबसे आगे हैं, उन्होंने हेजलवुड की 44 गेंदों पर 172.72 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं और इस दौरान वे सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. राहुल RCB के लिए खेल भी चुके हैं. राहुल के लिए इस साल का फ़ॉर्म बहुत शानदार रहा है और उन्होंने इस सीज़न तीन अर्धशतकों की मदद से 64.60 की औसत और 153.80 की शानदार स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं. वह अपने इस फ़ॉर्म को जारी भी रख सकते हैं क्योंकि वह RCB के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड के ख़िलाफ़ IPL में 76 की औसत और 173 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. इस दौरान हेज़लवुड पांच पारियों में उन्हें सिर्फ़ एक बार ही आउट कर पाए हैं. भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या भी राहुल को सिर्फ़ एक-एक बार ही IPL में आउट कर पाए हैं, हालांकि इन दोनों के ख़िलाफ़ राहुल का स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 110 के आस-पास है. RCB के ख़िलाफ़ ओवरऑल रिकॉर्ड भी राहुल का शानदार रहा है और वह अपनी पुरानी और सबसे पहली IPL टीम के ख़िलाफ़ 74 की औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। IPL में उनकी सर्वश्रेष्ठ नाबाद 132 रनों की पारी भी RCB के ख़िलाफ़ ही आई है
DC और RCB संभावित प्लेइंग XI (DC vs RCB Playing XI)
डीसी के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: Predicted playing XI for DC
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
इंपैक्ट प्लेयर: डोनोवन फरेरा
आरसीबी के लिए अनुमानित प्लेइंग इलेवन: Predicted playing XI for RCB
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान