
IPL 2025, RCB vs DC, Malolan Rangarajan statement on Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिन गेंदबाजी कोच मलोलन रंगराजन का मानना है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली का फैसला सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह किसी खास तरह की गेंदबाजी से कैसे निपटना चाहते हैं. कोहली नौ मैचों में 392 रन बनाकर मौजूदा सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन का सबसे खास पहलू यह रहा है कि उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ 142.42 का स्ट्राइक-रेट बनाए रखा, जो कि उनका कमजोर पक्ष था.
बेंगलुरु और दिल्ली के बीच मुकाबला
तीसरे स्थान पर काबिज आरसीबी जब रविवार शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी, तो अक्षर पटेल और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ कोहली का मुकाबला सभी की निगाहों में रहेगा.
विराट कोहली को लेकर रंगराजन का बयान
रंगराजन ने कहा, 'मैं इसे दो हिस्सों में बांटने की कोशिश करूंगा - पहला, पिछले सीजन में सिर्फ विराट ही ऐसा नहीं था जो मनचाही स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर रहा था, बल्कि पूरी टीम ऐसा कर रही थी. इसलिए मुझे लगता है कि पूरी टीम एक साथ आई और वे इस बारे में बहुत ईमानदार थे. मुझे यकीन है कि आप लोगों ने इसे एक टूटे हुए रिकॉर्ड की तरह सुना होगा, जहां हमने कहा था कि हम कमरे के अंदर एक साथ बहुत ईमानदार थे और ठीक वैसा ही हुआ. यह पहला हिस्सा है.'
कोहली को इसकी जरूरत…
उन्होंने कहा, 'दूसरा हिस्सा व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के बारे में है. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ अतिरिक्त अभ्यास करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने 20-25 साल तक बल्लेबाजी की है. वे एक जीनियस हैं. उन्हें बस यह तय करना है कि वे क्या करना चाहते हैं और किसी खास गेंदबाज से कैसे निपटना है. यह विराट जैसे खिलाड़ी के साथ बहुत स्पष्ट है, इतने लंबे समय तक खेलने के बाद भी, वे लगातार इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि वे और क्या कर सकते हैं, जो मेरे लिए अविश्वसनीय है - जिस रवैये के साथ वे हर ट्रेनिंग सेशन और मैच में आते हैं.'
रंगराजन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इसलिए, विराट, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने विशेष रूप से या शारीरिक रूप से कुछ किया, बाएं हाथ की स्पिन के खिलाफ अधिक बल्लेबाजी की. इस सीजन में आरसीबी के बल्लेबाजी प्रदर्शन का एक और दिलचस्प पहलू देवदत्त पडिक्कल का नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में फिर से उभरना और सलामी बल्लेबाजों और मध्य क्रम के बीच कड़ी के रूप में अच्छी भूमिका निभाना रहा है. पडिक्कल ने अब तक 230 रन बनाए हैं, लेकिन सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट है - जो अब तक 156.46 है, जो उनके आईपीएल करियर के 126.61 के स्ट्राइक रेट से कहीं ज्यादा है. 'जब देव आरसीबी के साथ थे, तो मुझे लगता है कि उन्होंने दो शानदार साल बिताए. उन्होंने वहां करीब 500 रन बनाए.
पिछले तीन सालों में आरआर और एलएसजी के साथ उनका प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन फिर से जिस तरह से हमने नीलामी में तैयारी की थी, हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे, और देव दूसरे दिन हमारे लिए सुविधाजनक रूप से बैठे, क्योंकि मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने उन्हें तुरंत खरीद लिया - हमने उन्हें दूसरे दिन ही खरीद लिया'.