Dipti Sharma hat-trick: डब्लूपीएल (WPL) यानी विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है, शुक्रवार 8 मार्च महिला दिवस (Women's Day) के दिन यूपी वारियर्स (UP Warriors) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच भी एक बेहद ही रोमांचक मैच खेला गया. महिला दिवस (Women's Day 2024) के मौके पर खेले गए इस मैच में यूपी वारियर्स की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इतिहास रच दिया है. दीप्ति ने दिल्ली के खिलाफ हैटट्रिक (hat-trick) लेकर कीर्तिमान अपने नाम किया है. डब्लूपीएल में हैट्रिक लेने वाली दीप्ति पहली भारतीय महिला बन गई है, उनकी धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत यूपी ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है.
पहले सुनिए हैट्रिक के बाद दीप्ति ने क्या कहा
An incredible comeback courtesy of a heroic hat-trick performance 💜💥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2024
Deepti Sharma decodes her match-winning four-wicket haul 👌👌 - By @RajalArora
Full Interview 🎥🔽 #TATAWPL | #DCvUPW | @Deepti_Sharma06 https://t.co/r2r5Ohu7PS pic.twitter.com/X8FkF6gaPb
डब्लूपीएल में हैट्रिक लेने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी
दीप्ति शर्मा डब्लूपीएल में हैट्रिक लेने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं, उनके पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ईसी वोंग (Issy Wong) ने पिछले सीजन में यूपी वारियर्स के खिलाफ ही डब्लूपीएल की पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया था, उनके बाद अब दीप्ति ने ऐसा किया है. दीप्ति की सटीक गेंदबाज़ी ने दिल्ली को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया था, उन्होंने 4 ओवर में 19 रन दे कर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने ने दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning), एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland), अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) और शिखा पांडे (Shikha Pandey) का विकेट लिया. दीप्ति ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेग लेंनिंग (60) को आउट किया इसके बाद 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को आउट कर हैट्रिक पूरी की.
13.6 ⚡️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
18.1 ⚡️
18.2 ⚡️
Only the 2nd bowler to pick up a Hat-trick in #TATAWPL 🫡
WATCH the hat-trick: https://t.co/Xj8EQxcj42#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/QGaPy79cnq
दीप्ति के ऑल राउंड प्रदर्शन से जीती वारियर्स
टॉस जीत कर यूपी की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, टीम ने 20 ओवर में 138 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें दीप्ति शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 59 (48) रन की पारी खेली, उनके अलावा टीम की कोई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी, टीम की 7 खिलाड़ी तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंची. बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में 4 विकेट ले कर दीप्ति ने मैच को यूपी की झोली में डाल दिया.
A match-winning all-round performance, hat-trick heroics and an enthralling win that no one saw coming 🔥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2024
Recap the #DCvUPW contest 🎥🔽 #TATAWPL pic.twitter.com/BNpUBCEFIg
हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला हैं एकता बिष्ट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हैटट्रिक लेने वाली एकता बिष्ट (Ekta Bisht) पहली क्रिकेटर हैं, उन्होंने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में यह कारनामा किया था. उनकी हैटट्रिक की मदद से श्रीलंका 100 रन के मामूली से स्कोर पर सीमित रह गई थी.
यह भी पढ़ें : IND Vs ENG Test Series भारत के नाम, पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, अश्विन का पंजा