
World Cup 2023: न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan)को 402 रनों का लक्ष्य दिया है. बेगलूरू के मैदान में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान (Pak) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस फैसले को अपने हक में करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली.
दिखा इस मैच में रचिन रविंद्र का जलवा
भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने इस विश्व का अपना तीसरा शतक जमा दिया. उन्होंने 94 गेंदों पर 108 रन बनाए. विलियमसम ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और केवल पांच रनों से अपने शतक से चूक गए. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. शाहिन आफरीदी ने दस ओवरों में 90 तो हारिस रऊफ ने 85 रन दिए. वहीं हसन अली ने भी दस ओवर में 82 रन लुटा दिए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बुरा हश्र कर दिया.
ये भी पढ़ें: CWC2023 : टीमों ने लगाया मैचों का "छक्का"- अब तक IND, SA, NZ, AUS रहीं दमदार, ENG-PAK की क्यों हुई हार?
पाकिस्तान का सफर हो जाएगा समाप्त
अगर न्यूजीलैंड ये मैच जीतता है तो पाकिस्तान का इस विश्व कप का सफर समाप्त हो जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ जाएगा.भारत अभी भी अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. इस बार काफी हाई स्कोर देखने को मिल रहा है.