
Urvil Patel Made Record: आईपीएल के 17 वें सीजन (IPL Season 17) के लिए ऑक्शन से पहले टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज किया है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट निकालने के एक दिन बाद ही तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, GT ने गुजरात के युवा खिलाड़ी उर्विल पटेल (Urvil Patel) को रिलीज किया था, जिसके एक दिन बाद ही उर्विल ने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए गुजरात टाइटंस के फैसले को गलत साबित कर दिया है. उर्विल ने यह कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कर दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भी पीछे कर दिया है.
उर्विल ने ठोका तूफानी शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के बीच खेले जा रहे मैच में उर्विल पटेल ने तूफानी शतक जड़ा है. यह मैच चंडीगढ़ में खेला जा रहा था. मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.1 ओवर में महज 159 रन ही बना सकी. जिसके बाद 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 2 विकेट खोकर 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने महज 41 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 7 छक्के शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - Ind vs Aus: तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया रच सकती है इतिहास, जीत के साथ बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड
लिस्ट ए करियर में बना रिकॉर्ड
उर्विल के लिस्ट ए करियर में यह उनका पहला शतक है. उर्विल लिस्ट ए क्रिकेट में भारत में सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में शामिल हो गए हैं. वह सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले हरफनमौला खिलाड़ी युसुफ पठान ने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए महज 40 गेंदों में शतक लगाकर सूची में पहले स्थान पर हैं. जबकि अभिषेत शर्मा और सूर्यकुमार यादव 42 और 50 गेंदों में शतक ठोक कर सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें - IND vs AUS 3rd T20: सीरीज पर कब्जा जमाने कंगारूओं के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच रिपोर्ट